Breaking News

आइपीएल – वीवाे की जगह ले सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर की डील को रद कर दिया था. इसके बाद टॉइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं. भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते बीसीसीआई और वीवो ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया. सके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस पर मुहर लगा दी थी.

प्रस्ताव भेजने की तैयारी

पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि वीवो टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है. हालांकि वीवो अगले साल बतौर आइपीएल टाइटल स्पॉन्सर वापसी कर सकती है. वीवो और आईपीएल का अनुबंध साल 2022 तक का है.

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …