Breaking News

राहुल गांधी कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. बता दें, देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपील करता हूं कि हाल ही में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें. पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ्य होने की दुआएं की जाने लगी हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी. इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें. देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …