Breaking News

आइपीएल – यूएई जाने से पहले मैच फिट होना चाहते हैं धाेनी

नई दिल्ली। कोरोना काल में भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (आइपीएल) में 19 सितंबर से शुरू होगा लेकिन इसके लिए तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो गई हैं। खासतौर पर इसमें खेलने वाले क्रिकेटर अलग-अगल मैदानों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास कर रहे हैं। आइपीएल के यूएई में स्थानांतरित होने के बाद किसी फ्रेंचाइजी का कैंप नहीं लग पाया है लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में एक कैंप करना चाहती है। इससे धौनी, रैना, हरभजन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को यूएई रवाना होने से पहले मैच फिट होने में मदद मिलेगी।

खिलाड़ी 14-15 को चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई पहुंचेंगे

सीएसके के भारतीय खिलाड़ी 14-15 को चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई पहुंचेंगे। वहां पर 16 अगस्त से उनका छोटा कैंप लगाया जा सकता है, जिसके बाद टीम चार्टर्ड प्लेन से ही यूएई रवाना हो जाएगी। बीसीसीआइ के मुताबिक 20 अगस्त से टीमें यूएई पहुंचना शुरू हो जाएंगी। सीएसके के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि हमें चेन्नई बुलाया गया है। शायद वहां कुछ दिनों का कैंप आयोजित किया जाए। अगर ऐसा होता है तो अच्छा होगा। वैसे तो मैं गाजियाबाद में और धौनी रांची में अभ्यास कर रही रहे हैं लेकिन यूएई में क्वारंटाइन होने से पहले अगर चेन्नई में टीम का कैंप लगता है तो ये अच्छा कदम होगा।

15 खिलाडि़यों के इस दल में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना जैसे महारथी होंगे

सीएसके की योजना है कि वह 15 खिलाडि़यों को इस कैंप में मौका दे। इसके लिए तमिलनाडु सरकार से मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। 15 खिलाडि़यों के इस दल में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना जैसे महारथी होंगे। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन के अनुसार, टीम चेन्नई में 16-20 अगस्त तक छोटा सा कैंप आयोजित करना चाहती है। मंजूरी के लिए हमने आवेदन किया है। मौखिक रूप से हमें मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी लिखित में हमें यह मंजूरी नहीं मिली है।

कब पहुंचेंगीं टीमें 

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 20 अगस्त, सीएसके 21 अगस्त, मुंबई इंडियंस 22 या 23 अगस्त को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब 21 या 22 को यूएई पहुंचेंगी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी अपनी योजनाएं फाइनल नहीं की हैं लेकिन उनकी भी 21 या 22 को ही वहां पहुंचने की योजना है।

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …