Breaking News

वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में मिले 22 कोरोना मरीज, परिसर सील

मथुरा । जन्माष्टमी से पहले वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में कोरोना संक्रमित 22 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंदिर को सील कर दिया है। इसके साथ ही संक्रमित मिले व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनकी जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस्कॉन से जुड़े भक्ति चारु महाराज का अमेरिका में निधन हो गया था। इस्कॉन से जुड़े लोग उन्हें भारत लेकर आए और पश्चिम बंगाल में उनका रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम दर्शनों के लिए कुछ लोग पश्चिम बंगाल गए थे। करीब 10-12 दिन पूर्व कब वे लोग वापस वृंदावन पहुंचे तो उनमें से 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

आवासीय परिसर में रहे लोगों की सैंपलिंग
इसके बाद से इस्कॉन के आवासीय परिसर में रह रहे लोगों की सैंपलिंग की गई जिनमें से मंगलवार तक यहां कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंच गई है। जो लोग संक्रमित मिले हैं उनमें 3 मंदिर के पुजारी और 4 ब्रह्मचारी भी शामिल हैं। इस्कॉन में तेजी से मिल रहे कोरोना संक्रमितों के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंदिर को सील कर दिया है।

प्रोटोकॉल के तहत सील किया गया मंदिर
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि इस्कॉन टेम्पल वृंदावन में रह रहे लोगों को सैम्पलिंग की गई जिनमें से 22 लोग संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमित मिले हैं उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है और सर्वे कराकर सैम्पलिंग कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को सील कर दिया गया है।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …