Breaking News

CRPF पर हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, तीनों आतंकी ढेर

श्रीनगर । कश्मीर के बारामूला में सोमवार तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नाका पर हमले के जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने अपराह्न मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारामूला जिले के करीरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को चारों और से घेर लिया और सघन घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पास के बगीचों में आतंकवादी छिपे हुए दिखाई दिए। जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए।

हथियार और गोलाबारूद बरामद

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार है।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …