Breaking News

प्रवर्तन निदेशालय में सुशांत के पिता केके सिंह के बयान दर्ज़

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के बयान दर्ज़ किये। ईडी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केके सिंह के ईडी कार्यालय में कुछ सवाल पूछे गये और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया।

सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी ईडी ने मुंबई दफ़्तर में इनक्वायरी की

इससे पहले ईडी के मुंबई दफ़्तर में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से कई घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है। इनके अलावा रिया की बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी, सीए और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी ईडी ने पूछताछ की। इन सभी के बयान पीएमएलए यानि प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज़ किये गये हैं। सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी ईडी ने मुंबई दफ़्तर में इनक्वायरी की।

मामले में सीबीआई ने भी रिपोर्ट दर्ज़ करके अपनी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने उन्हीं सब लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर लिखी है, जिनके नाम बिहार पुलिस की रिपोर्ट में हैं।

सुशांत के बैंक एकाउंट से रिया पर 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया है

28 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के ख़िलाफ़ पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और बैंक खाते में गड़बड़ी करने का आरोप है। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में सुशांत के बैंक एकाउंट से रिया पर 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया है।

29 जुलाई को रिया चक्रवर्ती ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट याचिका डाली थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि इस मामले की जांच बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इस केस में सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला 19 अगस्त को सुनाना है। बिहार सरकार ने इस केस को सीबीआई के हवाले करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी, जिसे 5 अगस्त को स्वीकार कर लिया गया था।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …