Breaking News

10 सबसे साफ शहरों में गुजरात के 4 शहर, बनारस बेस्ट गंगा टाउन घोषित

  • सूची में सबसे गंदा शहर बिहार का पटना रहा, इसमें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों को शामिल किया गया था
  • सबसे ज्यादा साफ कैंट एरिया में जालंधर ने बाजी मारी, 100 से कम अर्बन लोकल बॉडी वाले राज्यों में पहला स्थान पर झारखंड रहा

सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। दैनिक भास्कर ने इंदौर के चौका लगाने का खुलासा दो दिन पहले ही कर दिया था। सर्वेक्षण में इस बार दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर’ घोषित किया गया है।

वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 की घोषणा की। इस कार्यक्रम में देश के 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए हैं। अगर आपने अपने शहर के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां देखिए कि सूची में किस नंबर पर आता है…
दस लाख की आबादी वाले सबसे साफ शहर
इंदौर , सूरत, नवी मुंबई, विजयवाड़ा, अहमदाबाद , राजकोट , भोपाल , चंडीगढ़, जीएमवीसी विशाखापट्टनम, वड़ोदरा
नासिक, लखनऊ, ग्वालियर, ठाणे, पुणे, आगरा, जबलपुर, नागपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज

दस लाख से कम आबादी वाले साफ शहर
अंबिकापुर, मैसूर, नई दिल्ली, चंद्रपुर, खारगोन, त्रिरुपति, जमशेदपुर, गांधीनगर, धूले, राजनंदगांव, बिलासपुर, उज्जैन
रायगढ़, बुरहानपुर, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, करनाल, अंबरनाथ, मीरा-भायंदर, पनवेल

100 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्य
छत्तसीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु,

100 से कम शहरी स्थानीय निकाल वाले राज्य
झारखंड , हरियाणा, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा , तेलंगाना , नागालैंड, मणिपुर

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …