Breaking News

चुनाव से पहले चंद्रिका राय ने छोड़ी RJD, 2 विधायकों के साथ JDU में शामिल

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दलबदल करने का मामला बढ़ता जा रहा है। लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए है। चंद्रिका राय के साथ आरजेडी के 2 और विधायक जेडीयू में शामिल हुए हैं। ये फराज फातमी और जयवर्धन यादव हैं, चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बता दे कि बीते दिनों में तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे, जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी।

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के ससुर हैं

राजद विधायक चंद्रिका राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गौर हो कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते खराब होने और मामला तलाक तक पहुंच जाने के बाद से ही चंद्रिका राय के अन्य दल में शामिल होने की चर्चा तेज होने लगी थी. फिलहाल तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है. इसी दौरान ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी थी.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …