Breaking News

बराक ओबामा बोले, ट्रंप ने मिट्टी में मिला दी अमेरिका की साख

वाशिंगटन। आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज का जवाब नहीं देने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सारा हिसाब चुकता कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप ओवल ऑफिस में बैठने के लायक ही नहीं है। उन्होंने अमेरिका की साख मिट्टी में मिला दी।’

ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद को तमाशा बना दिया। राष्ट्रपति रहते हुए वे कुछ कर नहीं पाए, क्योंकि वे सक्षम ही नहीं हैं। ट्रंप ने अपने काम को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं। उन्होंने हमेशा निराश किया। एक राष्ट्रपति से उम्मीद की जाती है कि वह लोकतंत्र का रक्षक होगा। लेकिन, लोकतांत्रिक संस्थाओं को आज जितना खतरा है, उतना पहले कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिडेन को चुनना जरूरी है।

बिडेन ने ‘सही साथी’ चुना : हिलेरी

हिंदू प्रतिनिधियों के लिए प्रार्थना और ध्यान सत्र

सम्मेलन के तीसरे दिन यहां आए हिंदू प्रतिनिधियों एवं अन्य के लिए ऑनलाइन प्रार्थना एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेशनल फाइनेंस कमेटी के सदस्य अजय भुटोरिया ने कहा, ‘मैं भगवान गणेश एवं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि बिडेन और हैरिस की जीत की राह में आने वाली हर बाधा को दूर करें।’

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …