Breaking News

पाक के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जैक क्राउली ने खेली रिकॉर्ड 267 रनों की धुआंधार पारी

साउथम्पटन : इंग्लैंड ने पाकिस्तान  के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 490 रन बनाये. जैक क्राउली  267 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. चाय के ब्रेक के समय जोस बटलर 140 जबकि क्रिस वोक्स दो रन बनाकर खेल रहे थे. क्राउली और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 359 रन की साझेदारी की.

दो बार बारिश के खलल के बीच शतक पूरा किया

जोस बटलर ने सुबह के सत्र में दो बार बारिश के खलल के बीच शतक पूरा किया. बटलर अभी 140 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यह बटलर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. इस मैच में जैक क्राउली (267) ने अपने करियर पहला दोहरा शतक जमाया है. इनकी इस धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टीम को बेहतर स्थित में खड़ा कर दिया.

बटलर जब 99 रन बनाकर खेल रहे थे तब मोहम्मद अब्बास की गेंद पर अंपायर ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करार दिया. लेकिन इस बल्लेबाज ने तुरंत रैफरल सहारा लिया और तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट घोषित किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क नहीं हुआ है और आवाज बल्ले के पैड से टकराने पर आई थी.

बटलर ने एक गेंद बाद ऑफ साइड पर बैकफुट ड्राइव से तीन रन बटोरकर शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने अपना पिछला शतक दो साल पहले भारत के खिलाफ जड़ते हुए 106 रन की पारी खेली थी. तब वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. क्राउली आज 171 रन से आगे खेलने उतरे और सुबह के सत्र में उन्होंने 15 रन जोड़े. क्राउली और बटलर दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

दोनों कल लंच के बाद एक साथ बल्लेबाजी करने आये जब इंग्लैंड की टीम 127 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. सुबह के सत्र में दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जिससे लंच के समय को भी निर्धारित समय से एक घंटा आगे खिसका दिया गया. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 332 रन से की.

टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है और उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी है.

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …