Breaking News

सुशांत केस में सीबीआई जांच का चौथा दिन:रिया से आज पूछताछ हो सकती है; सीबीआई ने समन भेजा

  • सीबीआई ने रिया और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है
  • सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से लगातार तीसरे दिन सवाल-जवाब हो रहे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम वॉटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची है। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सीबीआई की दूसरी टीम सिद्धार्थ के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

सीबीआई आज रिया से भी पूछताछ कर सकती है। रिया और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। वहीं, रिया के वकील सतीश मानशिंदे का दावा है कि उनकी क्लाइंट को समन नहीं मिला। जैसे ही मिलेगा, वे जांच में सहयोग करेंगी। सीबीआई, रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क
सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …