Breaking News

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली: यूनियन मिनिस्टर रामविलास पासवान को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल की बीमारी से जूझ रहे रामविलास पासवान की तबीयत एकदम से बिगड़ गई. इसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जानकारी मुताबिक, रामविलास पासवान को फेफड़ों और किडनी में परेशानी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो दिल की बीमारी के साथ-साथ रामविलास को अन्य कई तरह की परेशानी हैं.

केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद पर हैं रामविलास
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वो लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं अपनी पार्टी लोजपा की कमान बेटे चिराग पासवान को सौंप दी है. वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

 

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …