Breaking News

ट्रंप की शीर्ष सहयोगी ने व्हाइट हाउस से इस्तीफे की घोषणा की

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे प्रभावशाली और लंबे समय तक सेवा देने वाली सलाहकार केलीएन कोनवे ने इस महीने के अंत में व्हाइट हाउस से सेवामुक्त हो जाएंगी. कोनवे ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने अपने फैसले की सूचना ट्रंप को ओवल ऑफिस में दी.

कोनवे 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की अभियान प्रबंधक थीं. वह पहली महिला थीं जिन्होंने व्हाइट हाउस में अपनी जगह बनाई और फिर राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार बनीं.

कोनवे ने रविवार रात अपने त्यागपत्र की सोशल मीडिया साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने चार बच्चों के साथ समय बिताना चाहती हैं. उनके पति जॉर्ज कोनवे राष्ट्रपति ट्रंप के मुखर आलोचक बन गए हैं और उनका परिवार वॉशिंगटन में अफवाहों के बाजार का विषय बन गया है.

उन्होंने लिखा, ‘हम बहुत सारे मुद्दों पर असहमत हैं लेकिन हम उस बात पर एकजुट हैं जो हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है- हमारे बच्चे.’

हालांकि, वह इस हफ्ते होने वाले रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगी. उनके पति, जो पेशे से वकील हैं और जिन्होंने 2016 अभियान के बाद ट्रंप को नापसंद करना शुरू कर दिया था और ‘लिंकन प्रोजेक्ट’ के सदस्य बन गए थे जो कि ट्रंप को हराने के लिए समर्पित रिपब्लिकनों का समूह है. जॉर्ज कोनवे ने भी रविवार को घोषणा की कि वह ट्विटर और लिंकन प्रोजेक्ट दोनों से कुछ समय के लिए नदारद रहेंगे

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …