Breaking News

ममता बनर्जी का आरोप, झारखंड की नदियों में बाढ़ आने से हावड़ा और हुगली पर मंडराने लगता है खतरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने हावड़ा और हुगली जिले में प्रायः होने वाले जल प्लावन (Water float) के लिए झारखंड को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य सचिवालय, नबान्न में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित प्रशासनिक बैठक में उन्होंने कहा कि झारखंड की नदियों में बाढ़ आती है, तो हुगली और हावड़ा में भी पानी भर आता है. हालांकि, अगर झारखंड ने अपने नदियों की ड्रेजिंग की होती, तो उनके पास 2 लाख क्यूसेक पानी की अतिरिक्त धारण क्षमता होती. लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं. ऐसा पहले भी होता रहा है. अब इस पर बंगाल सरकार नजर रख रही है.

डीवीसी को पानी छोड़ने के लिए पहले राज्य सरकार को सूचित करना होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के हालात से निपटने के लिए कोविड प्रबंधन की तर्ज पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इलाकों के आधार पर जिम्मेदारी दी जायेगी. बाढ़ आने से पहले तैयारी जरूरी है. वह देख रही हैं कि कुछ नदियों का पानी रास्ते एवं अस्पतालों तक पहुंच जा रहा है. इस पर नजर रखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डीवीसी को पानी छोड़ने के लिए पहले राज्य सरकार को सूचित करना होगा.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …