Breaking News

सुशांत के अकाउंटेंट रजत मेवाती सहित सीबीआई ने 6 लोगों से की पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच में सीबीआई की टीम जुटी हुई है. आज यानि मंगलवार के दिन सीबीआई ने सुशांत के अकाउंटेंट रजत मेवाती को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है. रजत मेवाती के अलावा सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, संदीप श्रीधर और केशव सहित 6 लोग वहां मौजूद हैं, जहां सभी से पूछताछ जारी है.

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में, जहां सीबीआई की टीम के सदस्य ठहरे हुए हैं, वहां श्रीधर पूछताछ के सिलसिले में पहुंचे हुए हैं. यहां पिठानी और नीरज के बाद श्रीधर से भी मामले के संदर्भ में बात की जाएगी.

बयानों में विसंगतियां न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है जिससे सच सामने आने में आसानी होगी. सीबीआई के एक सूत्र के मुताबिक, एजेंसी श्रीधर से सुशांत के वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ करेगी और उनसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या सुशांत का अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के बीच पैसे को लेकर कोई लेनदेन हुआ था.

सुशांत के बैंक खातों से लेनदेन और फिक्स डिपोजिट को लेकर भी पूछताछ की जाएगी

एजेंसी के द्वारा सुशांत के खर्चे पर भी सवाल उठाया जाएगा और इस बात की भी जानकारी ली जाएगी कि उनके डेबिड कॉर्डस, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कॉर्डस का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता था. सुशांत के बैंक खातों से लेनदेन और फिक्स डिपोजिट को लेकर भी पूछताछ की जाएगी और इनसे जुड़ी हर बारीकियों पर गौर फरमाया जाएगा.

यह पहली दफा है जब सीबीआई सुशांत के सीए से पूछताछ कर रही है. संदीप श्रीधर के अलावा डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती और केशव सहित 6 लोग मौजूद हैं, जहां पूछताछ जारी है.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …