Breaking News

लद्दाख बॉर्डर पर सेना को मिली घातक इग्ला मिसाइल, चीन से निपटने को तैयार भारत

चीन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं. ईस्टर्न लद्दाख बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच भारतीय जवानों के पास एक ओर घातक हथियार पहुंच गया है. भारतीय बलों ने पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा के पास महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर कंधे से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइलों से लैस सैनिकों को तैनात किया है. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब चीनी हेलीकॉप्टरों की गतिविधियों की हाल के दिनों खबरें आयी थीं, ऐसे में भारत ने ये कदम उठाया है.

बॉर्डर पर अपने जवानों को इग्ला मिसाइल के साथ तैनात किया है

भारत ने ईस्टर्न लद्दाख बॉर्डर पर अपने जवानों को इग्ला मिसाइल के साथ तैनात किया है. ये मिसाइल ऐसे वक्त में काम आती हैं, अगर दुश्मन किसी भी तरह से हमारे एयरस्पेस में घुसने की कोशिश करता है तो उसे नाकाम किया जा सकता है. इग्ला मिसाइल के जरिए कोई भी जवान कंधे से ही वार कर सकता है, जो कि हेलिकॉप्टर और फाइटर हेलिकॉप्टर को ढेर कर सकती हैं. इस मिसाइल सिस्टम से देश के जवानों को दुश्मनों को भारतीय एयरस्पेस में आने से रोकेने में मदद मिलेगी.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …