Breaking News

JEE-NEET को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा- सितंबर में ही होगी परीक्षा

छात्रों के विरोध के बावजूद JEE-NEET परीक्षाएं सितंबर में ही होंगी. परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे संबंधित रूपरेखा रिलीज कर दी है. एजेंसी की प्रेस रिलीज में साफ तौर पर कहा गया है कि ये परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी.

एजेंसी ने अपनी तरफ से ये बताने की कोशिश की है कि किस तरीके से छात्रों द्वारा उठाए गए सवालों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एजेंसी का दावा है कि 99 फीसदी छात्रों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र दिया गया है.

किस तरीके से कोरोना के समय इतनी बड़ी परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी

सबसे बड़ी चिंता यह थी कि किस तरीके से कोरोना के समय इतनी बड़ी परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी. छात्रों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए ज्यादा परीक्षा केंद्र बना रही है. साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था इस तरीके से की जाएगी ताकि साथ वाली सीट खाली रखी जा सके.

हर कमरे में 24 की जगह सिर्फ 12 छात्र ही परीक्षा के लिए बैठेंगे

NEET (UG) की परीक्षाओं के बारे में एजेंसी का कहना है कि अबहर कमरे में 24 की जगह सिर्फ 12 छात्र ही परीक्षा के लिए बैठेंगे.  परीक्षा केंद्र के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए एंट्री और बाहर निकलने के लिए छात्रों को अलग-अलग वक्त दिया जाएगा. इसका भी इंतजाम किया जाएगा कि जब छात्र परीक्षा केंद्रों पर जमा हों और परीक्षा के शुरू होने का इंतजार करें तब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …