Breaking News

युवा मोर्चा अध्यक्ष ने दिया खिलाड़ियों को फुटबॉल व जर्सी

खूँटी । जिले के तोरपा प्रखण्ड के बास्की गांव में भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज पाढ़ी ने खिलाड़ियों को फुटबॉल और जर्सी वितरण किया. भाजयुमो अध्यक्ष श्री पाढ़ी ने खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल की प्रतिभा बढ़ाने का जरिया मात्र नहीं है। बल्कि यह शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।

खेल शरीर को बलिष्ठ बनाने का कारगर उपाय है वहीं मन को डिप्रेशन से दूर भी करता है। जिससे खेल की खुशी से चिंता में कमी लाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल योजना पर भी “खेलो इंडिया” के द्वारा खेल को बढ़ावा दे रहे हैं।ताकि देश से ऊर्जावान खिलाड़ी निकले जो विदेश तक में भारत का नाम रोशन कर सके ।इस दौरान खिलाड़ी फुटबॉल और जर्सी पाकर काफी खुश थे.

जोनिका गुड़िया को धन्यवाद दिया

। साथ ही भाजपा नेत्री सह जिला परिषद् अध्यक्ष जोनिका गुड़िया को धन्यवाद दिया । जिनके सहयोग से फुटबॉल जर्सी फुटबॉल टीम टीम के लिए उपलब्ध हो पाया। उपस्थिति में वितरण किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया।इस दौरान राजन चौधरी , राजनाथ सिंह, पंकज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …