Breaking News

चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने किए हवाई हमले

येरुशलम : इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले हिजबुल्ला द्वारा इजरायली सेना पर किए गए फायरिंग के विरोध में की गई जवाबी कार्रवाई है. इजरायल सैन्य बल के प्रवक्ता ने बताया, इजरायली सेना पर लेबनान की ओर से फायर किए गए, जिसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

इजरायली सेना ने कहा कि इसकी सेना ने लेबनान की ओर से हुई फायरिंग का करारा जवाब दिया. हालांकि हिजबुल्ला की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पिछले कुछ हफ्तों से इजरायल-लेबनान बोर्डर पर तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायल ने कहा कि जुलाई महीने में हिजबुल्ला की ओर से इजरायल में घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसका हिजबुल्ला ने खंडन किया है.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …