Breaking News

फेसबुक ने भाजपा विधायक टी राजा को बैन किया; अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट के मामले में कार्रवाई की गई

हेट स्पीच मामले में विवाद बढ़ने पर फेसबुक ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने कहा, “हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिशें रोकने की पॉलिसी नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई है।”

टी राजा को इंस्टाग्राम पर भी बैन किया
फेसबुक का कहना है कि हमारी पॉलिसी के खिलाफ जाने वाले यूजर की जांच का दायरा काफी बड़ा है। इसलिए, हमने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। राजा को फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी बैन किया गया है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट के मामले में राजा पर एक्शन लिया गया है।

पिछले महीने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में फेसबुक के अफसर भाजपा नेताओं और उनसे जुड़े ग्रुप्स पर हेट स्पीच के नियम लागू नहीं करते। इसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि फेसबुक और भाजपा की साठगांठ है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और फेसबुक की मिलीभगत के आरोप लगाए थे।

फेसबुक के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश हुए
हेट स्पीच को लेकर विवादों में घिरी फेसबुक के अधिकारी बुधवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए। वहां करीब 200 मिनट तक उनसे बात हुई। भाजपा सांसदों ने पूछा कि क्या जय श्रीराम कहना कम्युनल है? ये 3 इंटरेस्टिंग सवाल भी पूछे…

1. पीएम मोदी के बयानों के बारे में फेसबुक ने कितने फैक्ट चेक किए और सोनिया गांधी के बयानों को कितनी बार चेक किया?

2. फेसबुक के अफसरों के कांग्रेस के नेता अहमद पटेल से क्या रिश्ते हैं?

3. क्या फेसबुक न 2019 के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …