Breaking News

IPL 2020  : रायडू और डू प्लेसिस के तूफान में उड़ा मुंबई, चेन्नई ने 5 विकेट से रोहित सेना को रौंदा

आईपीएल  के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए 166 रन बनाकर पूरा कर लिया. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज हो गया है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल 2020 का पहला मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के खिलाफ CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए हैं। सीएसके को जीत के लिए 163 का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक सीएसके ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फाफ डुप्लेसिस हैं।

पहले 5 ओवर में चेन्नई का प्रदर्शन इस प्रकार रहा

पहले पांच ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट खोकर 23 रन बनाये. चेन्नई ने पहले और दूसरे ओवर में अपने दोनों ओपनरर वॉटसन और मुरली विजय का विकेट खो दिया. पहले ही ओवर में बोल्ट ने मुंबई को पहली सफलता दिलायी, फिर दूसरे ही ओवर में जेम्स पैटिनसन ने विजय को पवेलियन भेजकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया.

ऐसी रही मुंबई की पारी

लुंगी एनगिडी की अगुवाई में डेथ ओवरों की कसी हुई गेंदबाजी और फाफ डुप्लेसिस के शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट पर 162 रन ही बनाने दिये.

मुंबई एक समय 180 से अधिक रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन उसने आखिरी छह ओवरों केवल 41 रन बनाये और इस बीच छह विकेट गंवाये. उसकी तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाये. इसके लिये उन्होंने 31 गेंदें खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई के लिये एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये.

लंबे अर्से बाद प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता, चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले क्षेत्ररक्षण किया और दीपक चाहर ने लगातार तीसरे साल सत्र की पहली गेंद करने का रिकार्ड बनाया. रोहित शर्मा (12) ने चौके इसका स्वागत किया.

पिच धीमी थी और चेन्नई के गेंदबाजों ने बीच बीच में ढीली गेंदें भी की. मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित और क्विंटन डिकाक (20 गेंदों पर 33, पांच चौके) चार ओवर तक स्कोर 45 रन तक ले गये, लेकिन चार गेंद के अंदर ये दोनों पवेलियन लौट गये. धौनी ने पांचवें ओवर में ही पीयूष चावला के रूप में स्पिन आक्रमण लगा दिया और इस लेग स्पिनर ने कप्तान को निराश नहीं किया.

रोहित उनकी गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाये और मिडऑफ पर सैम कुर्रेन को आसान कैच दे बैठे. इंग्लैंड से दो दिन पहले यहां पहुंचने के बाद ही मैच खेल रहे आलराउंडर कुर्रेन के अगले ओवर में डिकॉक ने भी मिडविकेट पर शेन वाटसन को कैच का अभ्यास कराया.

तिवारी ने जडेजा पर इस टूर्नामेंट का पहला छक्का लगाया जिससे दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 86 रन पहुंच गया. ऐसे मौके पर कुर्रेन ने सीमा रेखा पर सूर्यकुमार यादव (16 गेंदों पर 17) का कैच लपक दिया. पीठ दर्द के कारण लगभग एक साल बाद खेल रहे हार्दिक ने आते ही अपने तेवर दिखाये.

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …