Breaking News

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2020 में किया विजयी आगाज, चेन्नई को 16 रन से हराया

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस को हराकर अपना दूसरा मैच खेलने उतरी एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम आइपीएल के 13वें सीजन का आगाज मैच खेल रही राजस्थान रॉयल्स से हार गई।

शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। धौनी का ये फैसला सही साबित हो ही रहा था कि संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर दी। राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बना सकी और मैच 16 रन से हार गई। मैच में धौनी ने लगातार 3 छक्के लगाए।

राजस्थान की पारी, सैमसन की फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर की अनुपस्थिति में खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे। उनका साथ देने के लिए युवा यशस्वी जायसवाल आए। जायसवाल अपना पहला आइपीएल मैच खेल रहे थे, लेकिन 6 रन के निजी स्कोर पर दीपक चाहर ने उनको चलता किया। निराश होकर जायसवाल को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने स्मिथ के साथ 60 से ज्यादा रन की साझेदारी की।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। उनके करियर की ये 10वीं आइपीएल फिफ्टी थी। 32 गेंद पर वह 9 छक्का और 1 चौका लगाकर 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर तेजी से रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए। अनुभवी रोबिन उथप्पा महज 5 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।

टीम का पांचवां विकेट राहुल तेबतिया के रूप में गिरा। 10 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे। इसके ठीक बाद रियान पराग सैम कुर्रन की गेंद पर विकेट के पीछे 6 रन पर महेंद्र सिंह धौनी को कैच दे बैठे।

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …