Breaking News

चीन को मिलेगा करारा जवाब, बॉर्डर पर भारत की सबसे खतरनाक निर्भय मिसाइल तैनात

  • यह मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है

लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच भारत की सैन्य ताकत को और मजबूती मिली है. भारत ने सीमा पर निर्भय क्रूज मिसाइल को भी तैनात कर दिया है. यह मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. निर्भय मिसाइल तिब्बत में चीन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है. 5 महीने से ज्यादा समय से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. ऐसी स्थिति में भारत ने सीमा पर अपनी सबसे भरोसेमंद मिसाइल को तैनात किया है. इसकी रेंज 1000 किमी है.

क्या है मिसाइल की खासियत

इस मिसाइल की क्षमता अमेरिका की प्रसिद्ध टॉमहॉक मिसाइल के बराबर है. यह मिसाइल बिना भटके अपने निशाने पर अचूक मार करने में सक्षम है. निर्भय क्रूज मिसाइल को भारत में ही डिजाइन और तैयार किया गया है. इस मिसाइल का पहला परीक्षण 12 मार्च 2013 में किया गया था. निर्भय दो चरण वाली मिसाइल है, पहली बार में लबंवत दूसरे चरण में क्षैतिज. यह पारंपरिक रॉकेट की तरह सीधा आकाश में जाती है फिर दूसरे चरण में क्षैतिज उड़ान भरने के लिए 90 डिग्री का मोड़ लेती है.

इस मिसाइल को 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी बनाया गया है. यह मिसाइल 0.6 से लेकर 0.7 मैक की गति से उड़ सकती है, इसका वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है जो 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है, एडवांस सिस्टम लेबोरेटरी द्वारा बनाई गई ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर का प्रयोग किया गया है जिससे मिसाइल को ईंधन मिलता है.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …