Breaking News

विधायक रणधीर सिंह ने की आरईओ की दर्जनों सड़कों के निर्माण की अनुशंसा

  • पीडब्ल्यूडी और राज्य संपोषित योजना के तहत बनेगी सड़कें

अनवर हुसैन

जामताड़ा।पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने जामताड़ा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 के अंतर्गत दर्जनों सड़को के निर्माण का अनुशंसा किया है। विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि उक्त सड़कों के नही बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रहा है। इसलिए उन्होंने उक्त सभी सड़कों को निर्माण कार्य की प्रक्रिया को प्रारंभ कर कार्य करने का आग्रह किया है।

जिले के करमाटांड प्रखंड क्षेत्र की इन सडकों की अनुशंसा

सारठ विधायक रणधीर सिंह ने आरईओ से पीडब्ल्यूडी सड़क दुलदुलई मोड़ से तिलयबनी भाया नवाईकोल तक 5 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी पथ कजरा मोड से शिमला भाया देवीपुर झगराही गादीकजरा से ताड़ाबहाल पीडब्ल्यूडी रोड तक 8 किलोमीटर,बरियारपुर से रटनिया, मुर्गाबनी, लखनपुर, कालाझरिया सलैया, भाया बारादाहा से नावाडीह तक पथ मजबूतीकरण 10 किलोमीटर,पीडब्ल्यूडी पथ सितलपुर से बागबेर, कालाझरिया भाया खुटाबांध, बनकटी टू, बिसनपुर भगवानपुर तक पथ निर्माण एवं मजबूतीकरण 8 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी पथ देवलवाडी होते हुए रामपुर सीमा तक पथ निर्माण 5 किलोमीटर,पीडब्ल्यूडी पथ पिंडारी से जसायडीह होते हुए प्रखंड मुख्यालय सीमा तक भाया कांसीटांड, करमाटांड़ रेलवे फाटक तक 7 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी पथ पिंडारी फाटक से घोषबाद तक 5 किलोमीटर, पीडब्ल्यूडी पथ सतुवाटांड से निमाड़ीह होते हुए तिलैया से पीडब्ल्यूडी पथ तक सड़क निर्माण 6 किलोमीटर,पीडब्ल्यूडी रटनिया मोड़ से रटनिया, तेलियाडीह, फोफनाद से बेलमो तक मजबूतीकरण 5 किलोमीटर एवं पीडब्ल्यूडी पथ करमाटांड़ से खोड़ासारो, बरवा, बरमुंडी से उदयपुर होते हुए सकलपुर पीडब्ल्यूडी पथ तक निर्माण एवं मजबूतीकरण 6 किलोमीटर की अनुशंसा की है।

राज्य संपोषित योजना के तहत 3 सड़कों की अनुशंसा की

साथ ही विधायक रणधीर सिंह ने राज्य संपोषित योजना अंतर्गत तीन सड़क का अनुशंसा भी किया है।जिसमें दुलदुली मोड़ से दुलदुली आदिवासी टोला तक, पीडब्ल्यूडी बाराटांड होते हुए चपाती तक पथ निर्माण,कालाझरिया फुलची से वनभीतर तक पथ निर्माण सड़क को राज्य संपोषित योजना से बनाने की अनुशंसा किया है।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …