Breaking News

अन्तर्जगत का गहरा सागर , बिन डूबे नहीं भेद उजागर,समर्थगुरु ही युक्ति बतायें,सीखो उनकी शरण में आकर

“घर – घर ओशो ध्यान” की पावन श्रृंखला के साथ “श्रीराम महोत्सव” संपन्न

रामगढ़l परम गुरु ओशो की अनन्य कृपा एवं समर्थगुरु श्री सिद्धार्थ औलिया जी के शुभाशीष से “घर – घर ओशो ध्यान” की श्रृंखला सहित “श्रीराम महोत्सव” का अविस्मरणीय आयोजन नेहरू रोड , शिव मंदिर के समीप स्थित स्वामी श्रवण कुमार गुप्ता के निवास पर भक्तिभाव पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समर्थगुरु जी के बहुमूल्य प्रवचन , प्रेस मीडिया प्रमुख स्वामी राज़ रामगढी के स्वागत भाषण व विषय प्रवेश तथा अतिथि के रूप में उपस्थित स्वामी डी के सिंह एवं सपत्नीक उपस्थित स्वामी प्रीतम जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात क्रमशः सभी ने गुरु पीठ पर पुष्प अर्पित किए। गुरु वंदना के पश्चात वाई ई आचार्य अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा मां आद्याशक्ति जगदम्बा का ध्यान कराया गया। सामुहिक मंत्रोच्चार के क्रम में सभी जगत जननी के सुमिरन में ऐसे लीन हुए कि पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। नन्ही कलाकार पीहू गुप्ता ने मां दुर्गा के रूप में अपने हाव-भाव एवं मुद्राओं से सभी को चमत्कृत कर दिया। मां वैष्णवी ने “राम आयेंगे” की धुन पर नृत्य करते हुए खूब वाहवाही बटोरी। एक संक्षिप्त उत्सव के पश्चात “जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी की” की मोहक स्वरलहरियों के साथ महाआरती संपन्न हुई।
आभार ज्ञापन के क्रम में स्वामी राज़ रामगढी ने समर्थगुरु जी के आदेश एवं आशीष से नव गठित केंद्रीय प्रेस मीडिया कमिटी में सम्मानित सदस्य बनाये जाने पर आत्मिक अहोभाव प्रकट किया। कमिटी के प्रमुख स्वामी संदीप नैन जी , सेक्रेटरी स्वामी विक्रम जी तथा झारखंड के कोआर्डिनेटर आचार्य अमरेश जी के प्रति भी उन्होंने आत्मिक आभार प्रकट किया। साथ ही आज के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वामी मनीष गुप्ता , प्रियंका गुप्ता , कांची गुप्ता एवं श्रवण कुमार गुप्ता के प्रति अनन्य आभार जताया। आयोजन के विसर्जन पर गुरु प्रसाद सहित मंगल भावों का संदेश लेकर सभी आगत विदा हुए।

Check Also

हजारीबाग में 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

🔊 Listen to this हजारीबाग। जिले की कोर्रा थाना पुलिस ने सियारी चौक के नजदीक …