Breaking News

मारवाड़ी महिला समिति द्वारा कृत्रिम अंगों का वितरण 19 अप्रैल को

रामगढ़lजिले की अग्रणी सेवाभावी संस्था मारवाड़ी महिला रामगढ़ शाखा द्वारा आगामी 19 अप्रैल को होटल अरिहंत पैलेस रांची रोड मरार में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के द्वितीय एवं अंतिम चरण का आयोजन किया जा रहा है । पूर्व में 11 मार्च को समिति द्वारा पटना के भारत विकलांग न्यास के चिकित्सकों को बुलाकर विकलांगों के विकलांग अंगों की नापी की गई।इस अवसर पर जानकारी प्रदान करने हेतु प्रेस वार्ता आयोजित की गईlप्रेस वार्ता में जानकारी प्रदान करते हुए समिति की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 19 अप्रैल को पूर्व में चयनित विकलांगों को कृत्रिम अंग तथा सुनने में अक्षम मरीजों को निशुल्क कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, जरूरतमंदों को बैसाखी एवं छड़ी भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में शामिल विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को समिति की ओर से उनके योगदान के फलस्वरुप समिति का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

श्रीमती जैन ने बताया कि उपरोक्त अवसर पर एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु समिति की तरफ से नगद राशि तथा विवाह उपयोगी सामग्री प्रदान की गई हैl अध्यक्षा ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा आगे भी जरूरतमंदों की इसी प्रकार हर संभव मदद की जाएगी । श्रीमती जैन ने आगामी 19 अप्रैल के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न तबको के प्रबुद्ध लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समिति का मार्गदर्शन करने की अपील की है। उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्षा के अलावा सचिव रिद्धि जैन,अरूणा जैन, नेहा मित्तल,मंजू अग्रवाल,सरिता जैन, गरिमा अग्रवाल,मंजू गोयंका,निर्मला अग्रवाल आदि मौजूद थी।

Check Also

हजारीबाग में 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

🔊 Listen to this हजारीबाग। जिले की कोर्रा थाना पुलिस ने सियारी चौक के नजदीक …