Breaking News

राजस्व संबंधित कार्यों का जिला अपर समाहर्ता ने की समीक्षा

परियोजना के जमीन संबधी मामलों का जल्द करें निष्पादन : अपर समाहर्ता
रामगढ़: अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिले में राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कोल परियोजनाओं, योजनाओं सहित अन्य परियोजनाओं में आधारभूत संरचना, एफआरए एनओसी एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिनिधियों तथा अंचल अधिकारियों को लंबित मामलों के जल्द निपटारे हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान भूअर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि संबंधित सहित अन्य मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने कोल परियोजनाओं सहित जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के जीएम तथा प्रतिनिधियों को कार्यों के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारियों से उनके उनके अंचलों में लंबित दाखिल खारिज मामलों की जानकारी लेते हुए सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समय के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपर समाहर्ता ने ई रेवेन्यू कोर्ट, भूमि सीमांकन संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अंचल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता, भूअर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, मैनेजर आईटी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बिज़नेस एनालिस्ट, सभी अंचल अधिकारियों, विभिन्न परियोजनाओं के जीएम तथा प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

मतदाता जागरूकता के तहत कल “मंगलवार” को होगा WALKATHON “वॉक फॉर डेमोक्रेसी” का आयोजन

🔊 Listen to this पुलिस लाइन रामगढ़ से होगी शुरुआत सुभाष चौक पर होगा मतदाता …