Breaking News

चुनावी माहौल का बॉक्साइट के अवैध कारोबारी उठा रहे हैं फायदा

लोहरदगा के अवैध बॉक्साइट का रामगढ़ में होता है उपयोग

जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र के लगभग 10 रिफ्रैक्टरीज फैक्ट्री(गोल भट्टा) में खरीदा जा रहा अवैध बॉक्साइट

रोजाना 4 से 5 एलपी ट्रक अवैध बॉक्साइट की होती है खरीदारी

रामगढ़l जिला में फिलहाल लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा हैl सरकारी मशीनरी से लेकर नेता गण लोकसभा चुनाव के कार्यों में मशगुल है l इसका फायदा जिला के कई फैक्ट्री के संचालक उठा रहे हैंl जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र में स्थित लगभग एक दर्जन रिफ्रैक्टरीज फैक्ट्री(गोल भट्ठा) में बड़े पैमाने पर अवैध बॉक्साइट की खरीदारी की जा रही हैl
जानकारों की माने तो लोहरदगा जिला के बॉक्साइट के अवैध कारोबारी का चारागाह इन दोनों रामगढ़ जिला बना हुआ हैl लोहरदगा जिला में अवैध बॉक्साइट का खनन कर उसे रामगढ़ जिला भेजा जा रहा हैl सूत्रों की माने तो लोहरदगा से बॉक्साइट का अवैध खनन कर देर रात एलपी ट्रक में लाद कर रामगढ़ जिला के लिए रवाना किया जाता हैl
लोहरदगा से लेकर रामगढ़ जिला तक बॉक्साइट के अवैध कारोबारी रास्ते में आने वाले परेशानियों को मैनेज फैक्ट्री तक माल पहुंचा रहे हैंl लोहरदगा जिला से रोजाना 4 से 5 एलपी ट्रक बॉक्साइट का उपयोग रामगढ़ जिला के फैक्ट्री में किया जा रहा हैl बताया जाता है कि कुज्जू ओपी क्षेत्र में स्थित रिफ्रैक्टिव फैक्ट्री में बॉक्साइट को गोल भत्ते में पका कर उसे काफी अच्छे कीमत पर बेचा जा रहा हैl
जानकारों की माने तो इस अवैध कारोबार से राज्य और केंद्र सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा हैl जानकारों की माने तो लोहरदगा से आने वाले लगभग 40 टन अवैध बॉक्साइट एलपी ट्रक मैं लाया जाता हैl जिसकी कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जाती हैl बताया जाता है कि बॉक्साइट के अवैध कारोबारी और फैक्ट्री प्रबंधन स्थानीय पुलिस और प्रशासन को मैनेज कर यह अवैध कारोबारी बड़े पैमाने पर चला रहैं हैl चर्चा है कि इस अवैध कारोबार की जानकारी जिला खनन विभाग को हैl इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होना आश्चर्य की बात है l

Check Also

मनीष जायसवाल के पक्ष में भुरकुंडा कोयलांचल में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस

🔊 Listen to this भुरकुंडा। भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के …