Breaking News

मतदाता जागरूकता के तहत कल “मंगलवार” को होगा WALKATHON “वॉक फॉर डेमोक्रेसी” का आयोजन

पुलिस लाइन रामगढ़ से होगी शुरुआत

सुभाष चौक पर होगा मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ l लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। इसी क्रम में लोकसभा आम निर्वाचन के तहत रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रामगढ़ शहर में WALKATHON(वॉक फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 6:00 बजे पुलिस लाइन रामगढ़ से WALKATHON का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं इस दौरान प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर सभी जिलेवासियों से WALKATHON में भाग लेने अपील की है। WALKATHON पुलिस लाइन रामगढ़ से शुरू होकर रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर समाप्त होगा। वहीं शुभाष चौक पर मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब होकि मतदाता जागरूकता को लेकर 7 मई 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक से प्रातः 6:00 बजे से Walkathon का आयोजन किया जाएगा जिसके उपरांत इस बार पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं के साथ जिला समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से “कॉफी विद डीसी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 7 मई 2024 को ही पूर्वाहन 11:30 बजे से युवा मतदाताओं को मतदाता आईकॉन शालिनी दुबे से मिलने का अवसर प्राप्त होगा वहीं जिला प्रशासन द्वारा रील मेकिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

Check Also

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में दिव्यांगों ने निकाली रैली

🔊 Listen to this रामगढ़lहज़ारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में ज़िले …