Breaking News

झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर ईडी की रेड

ईडी की टीम ने ₹15 लाख से ऊपर बरामद किए

रांचीl झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने दबिश दी है. गुरुवार की सुबह से ही रांची के तुपुदाना स्थित मीरा सिंह के आवास पर ईडी रेड कर रही हैं. वहीं एक कांग्रेस नेता के यहां भी ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. मीरा सिंह वर्तमान में रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके आवास से 15 लाख रुपए और 8 मोबाइल बरामद किए गए हैंl
झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने अपनी दबिश दी है. मीरा सिंह के अलावा रांची के कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है. लाल मोहित नाथ शाहदेव मीरा सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं. ईडी की टीम लाल मोहित नाथ शाहदेव और मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैl
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गुरुवार की सुबह छह बजे ही सब इंसेक्टर मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित आवास पहुच गई. बताया जा रहा है कि जमीन और बालू कारोबार को लेकर यह छापेमारी की गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैl
खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. बाद में मीरा का तबादला रांची हो गया. जिसके बाद उन्हें तुपुदाना ओपी प्रभारी बना दिया गया. तुपुदाना में कई विवाद में पड़ने के बाद मीरा का तबादला हजारीबाग कर दिया गया था, लेकिन बाद में मुख्यालय के आदेश पर ही उसे रद्द भी कर दिया गयाl

Check Also

भाकपा ने गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन को दी समर्थन

🔊 Listen to this रांचीlगांडेय विधानसभा उप चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी एवम पूर्व मुख्यमंत्री …