Breaking News

नाबालिक को दुल्हन बनने से बचाया गया

मेदिनीनगर।अग्रगति संस्था ने शनिवार को एक नाबालिक को दुल्हन बनने से बचा लिया गया। संस्था के जिला कॉर्डिनेटर निक्कू पाठक को सूचना मिली थी कि तरहसी प्रखण्ड के सेलारी गांव में एक नाबालिक की शादी 4/5/2024 मई को किया जा रहा है। संस्था ने इसकी जानकारी सी डब्ल्यू सी,डीसीपीओ प्रकाश कुमार एवं चाइल्ड लाइन समन्वयक अमित कुमार को दी और तरहसी थाना को दी। संयुक्त रूप से टीम का गठन किया गयाlजिसमें अगरगती पलामू टीम नीकु पाठक,सुब्रा पांडे, राजू राम, मीना, देवी, पुष्पांजलि देवी,सीएचएल टीम ओमप्रकाश कुमार, बिटु कुमार, सचिन पांडे ,मनीष कुमार और तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार की मदद से लड़की को रिस्क्यू किया गया और बाल विवाह होने से बचाया गया।

रेसक्यू के पश्चात नाबालिक बच्ची को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए पूरे जिले में अग्रगति संस्था ने अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगे बताया गया कि अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा बाल विवाह होता है। इसके लिए मंदिर मस्जिद ,गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थानों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जा सके।

Check Also

मनीष जायसवाल के पक्ष में भुरकुंडा कोयलांचल में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस

🔊 Listen to this भुरकुंडा। भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के …