Breaking News

लपंगा बस्ती रेल लाइन के पास बंद हुए रास्ता का पतरातू एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

भदानीनगर।।लपंगा बस्ती के समीप रेल प्रबंधन के द्वारा बंद किये गए रास्ता का पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र राम और भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने सोमवार को निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि ओपी परिसर में हुए शांति समिति की बैठक में बंद रास्ता का मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एसडीपीओ ने ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारियां ली। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि 1 फरवरी को रेल प्रशासन द्वारा उक्त रास्ते को पूरी तरह से मिट्टी, स्लैब, लोहा डालकर बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से ग्रामीणों के बीच समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने बंद रास्ता को चालू करवाने की मांग की। इसपर एसडीपीओ बिरेंद्र राम ने कहा कि उक्त ग्रामीणों की समस्या की जानकारी वरिये अधिकारी को देंगे। रामनवमी में ग्रामीण जुलूस-झांकी को मुख्य मतकमा चौक वाले रास्ते से लेकर जाने की बात कही। मौके पर नईस आलम, जुगेश बेदिया, मोती महतो, बालेश्वर बेदिया, बदरुद्दीन अंसारी, तौसीफ अंसारी, संजय बेदिया, कमरुल हुसैन, मुमताज अली, ताजीम हुसैन, शाहिद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

Check Also

भाकपा ने गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन को दी समर्थन

🔊 Listen to this रांचीlगांडेय विधानसभा उप चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी एवम पूर्व मुख्यमंत्री …