Breaking News

14 वर्षों से फरार चल रहे छोटेलाल मुंडा हुए गिरफ्तार

पतरातु(रामगढ़) l अगामी लोकसभा चुनाव-2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन कराने को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधकर्मियों एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रामगढ डॉ बिमल कुमार के द्वारा चलायें जा रहे छापामारी अभियान के दौरान 05 मई को पुलिस अधीक्षक रामगढ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि Govt(F) Case NO- 373/2010 Letter NO-141, Dated-04-03-2024 में 14 वर्ष से फरार चल रहे अभि० छोटेलाल मुंडा उम्र करीब 30 वर्ष, पे०-लखन मुण्डा, ग्राम-जराद (केंदुडीपा), थाना-बासल, जिला-रामगढ़ अपने घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में चोरी चुप्पे रह रहें हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा पु०अ०नि० कैलाश कुमार, थाना प्रभारी बासल के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में अभि० को नया टोला, बलकुदरा, थाना-बासल से 14 वर्ष से फरार चल रहे अभि० छोटेलाल मुंडा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय से कुर्की अधिपत्र निर्गत किया गया है। पुलिस अधीक्षक रामगढ, डॉ० बिमल कुमार के दिशा-निर्देशन में पिछले दिनों रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न थाना/ओ०पी० में दर्ज पुराने से पुराने काण्डों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Check Also

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में दिव्यांगों ने निकाली रैली

🔊 Listen to this रामगढ़lहज़ारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में ज़िले …